कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना संकट की वजह से कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। वैवाहिक समारोह के लिए भी सरकार ने प्रोटोकॉल तय कर रखा है। इधर, निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सरकारी शिक्षक की पुत्री का विवाह संपन्न हुआ। इसकी चर्चा यहां इसलिए की जा रही है क्योंकि यह विवाह एक संदेश दे गया है। संदेश है संकट के समय वैवाहिक जैसे घरेलू कार्यक्रम के बीच दान- पुण्य का।

कृष्णकुमार चंद्रा बालकोनगर के समीप स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं। साथ ही वे साहित्यकार भी हैं। 9 जून को चंद्रा दंपती के पुत्री मेधा का विवाह कृष्णा के साथ सीमित रिश्तेदारों के बीच ग्राम बेलाकछार में संपन्न हुआ। कृष्ण कुमार चन्द्रा व पत्नी उत्तरा ने कोरोना संकट से उबरने हेतु किए जा रहे प्रयास के समर्थन में आर्थिक योगदान का निर्णय लिया। इसके तहत चंद्रा परिवार द्वारा पीएम केयर फंड व सीएम रिलीफ फंड हेतु क्रमशः 5000 – 5000 रुपए जारी किए गए।

वहीं चन्द्रनाहू समाज केन्द्रीय महासमिति, चन्द्रनाहू समाज कोरबा परिक्षेत्र ब, चन्द्रनाहू समाज बालको इकाई के कोष एवं केशव चन्द्रा द्वारा संचालित मानव सेवा मिशन बालको तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सोनपुरी को 2000 – 2000 रुपए प्रदान किए गए। कुल मिलाकर चंद्रा परिवार ने पुत्री के विवाह के अवसर पर 20,000 रुपए का दान किया गया। चंद्रा परिवार के इस योगदान को समाज में सराहना मिल रही है।

  • Website Designing