अफगानिस्तान के केन्द्रीय प्रांत गजनी में हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और अफगानस्तिान सुरक्षा बल के करीब 24 सदस्य घायल हो गए हैं । हताहतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार विस्फोट का लक्ष्य सार्वजनिक सुरक्षा बल का एक परिसर था। इसके चारों ओर आवासीय परिसर भी विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गए। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कतर की राजधानी दोहा में विद्रोही तालिबान और सरकार के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में बीते कुछ महीनों में कई कार बम विस्फोट हुए हैं।