अफगानिस्तान में राजधानी काबुल के नज़दीक वार्दक प्रांत के नर्ख जिले को तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया है। बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे तीन दिन के युद्ध विराम से एक दिन पहले यह घटना हुई।
वार्दक प्रांत के गर्वनर अब्दुल रहमान तारिक ने जिले पर तालिबान के कब्जे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अफगान सैनिक एक सोची समझी रणनीति के तहत इस जिले से पीछे हटे हैं। अफगान रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि जिले पर दोबारा नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जाएगी।
तालिबान ने वार्दक प्रांत के नर्ख जिले पर कब्जे की पुष्टि की है। तालिबान के प्रवक्ता ज़बिउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि नर्ख में डिस्ट्रिक सेंटर, पुलिस हेडक्वार्टर, खुफिया विभाग और एक बड़े सैन्य अड्डे को नियंत्रण में लिया गया।
इस वर्ष 11 सितम्बर तक अमरीका और नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने की खबरों के बीच वहां हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …