कुरूक्षेत्र (आईपी न्यूज)। भारतीयय मजदूर संघ से सम्बद्ध अखिल भारतीय विद्युत संविदा मजदूर संघ का प्रथम अधिवेशन कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित हुआ। इस अधिवेषन में देश के 12 राज्यों से संविदा कर्मचारियों ने उपस्थिति प्रदान की। अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संघठन मंत्री बी सुरेंद्रन, हरियाणा राज्य के पूर्व श्रम मंत्री एवं संसद सदस्य नायबसिंह सैनी, विद्युत क्षेत्र प्रभारी अख्तर हुसैन, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के अध्यक्ष एलपी कटकवार, विद्युत मजदूर महासंघ के महामंत्री अमरसिंह सांकला, ठेका मजदूर महासंघ के महामंत्री बृजबिहारी सहित हनुमान गोदारा, वीरेंन्द्र कुमार, जयेंद्र आदि की मौजूदगी थी। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। अधिवेशन में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए:
– ठेका प्रथा समाप्त कर ,समान कार्य का समान वेतन।
– संविदा कर्मचारियों को बोनस।
– सभी संविदा कर्मचारियों को काम, वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा।
– संविदा कर्मचारियों को वेतन पर्ची, पहचान पत्र प्रदान करना।
– नियमित विभागीय भर्ती में संविदा कर्मचारियों को दक्षता एवं वरीयता के आधार पर प्राथमिकता।
– प्रीपेड मीटर योजना के कारण बिजली उद्योग में काम करने वाले किसी भी ठेका मजदूर का रोजगार न छीना जाए।

  • Website Designing