गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (IP News). जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मरवाही उप चुनाव समाप्त होने के पश्चात दावा किया है कि मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी।
अमित जोगी ने जारी बयान में कहा कि मरवाही चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने 10 मंत्री, 60 विधायकों के साथ मरवाही में तंबू गाड़ कर बैठ गई। साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाते हुए दारू, बकरा, साड़ी, सोने की बिछिया बांटे और 15000 रुपया प्रति वोट देने बाद भी कांग्रेस की मरवाही में शर्मनाक हार होगी।
अमित जोगी ने कहा तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेसी इन 19 मतदान केंद्रों में ही लीड कर सकती है क्योंकि उन्होंने भाजपा के लोगों को खरीद लिया:
1. पंड्री
2. चंगेरी
3. बरौर नद
4. सेमरदर्री
5. धरहर
6. लाटा
7. बस्ती
8. आमगाओं
9. नीमधा
10. सेमरा
11. गोरखपुर
12. कोडवाही
13. महोरा
14. बगड़ी
15. धोबहर- गुप्ता मोहल्ला
16. पथर्रा
17. पीपरदोल
18. गुल्लिदाँड
19. नाका
जोगी ने कहा कि इन 3 बूथों पर गोंडवना गणतंत्र पार्टी लीड कर सकती है।
1. डरमोहली
2. बंधौरी
3. नरौर
अमित जोगी ने कहा कि शेष सभी 271 मतदान केंद्रों में जेसीसीजे- भाजपा लीड कर रही है। कांग्रेसी अपनी जमानत बचा ले तो बहुत बड़ी बात होगी! अगर ऐसे परिणाम आते हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देके राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए!