आज 3 IPO की ओपनिंग से प्राइमरी मार्केट में भरपूर एक्शन दिखएगा। MAZAGAON DOCK, UTI ASSET MANAGEMENT और LIKHITHA INFRA का IPO आज खुलेगा।

MAZAGAON DOCK IPO

MAZAGAON DOCK IPO आज से एक अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड  135-145/Sh है। लॉट साइज 103 शेयर की है। IPO से  कंपनी 444 करोड़ रुपए जुटाएगी।

UTI ASSET MANAGEMENT IPO

UTI ASSET MANAGEMENT का IPO आज से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 552-554/Sh है। लॉट साइज  27 शेयरों की है। कंपनी की IPO से 2160 करोड़ रुपए  जुटाने की योजना है।

LIKHITHA INFRA IPO

हैदराबाद की तेल एवं गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (LIKHITHA INFRA)का  IPO भी आज यानी 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए 61.20 करोड़ रुपये जुटाना है। इस IPO के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 117 से 120 रुपये तय किया गया है।  इसकी लॉट साइज 125 शेयर की है। इस आईपीओ में 51,00,000 तक इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू होगा, जो इश्यू के बाद शेयरहोल्डिंग का 25.86 फीसदी है। IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी, जिससे तेल व गैस क्षेत्र की बढ़ती मांग का फायदा लिया जा सके।

  • Website Designing