कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के लखनपुर एरिया में स्थित विभागीय अस्पताल की मेडिकल टीम ने हैंड सेनेटाइजर तैयार किया है। यह सेनेटाइजर इथेनाॅल आधारित है। मेडिकल टीम द्वारा तैयार इस सेनेटाइजर को लखनपुर एरिया की खदानों में कार्यरत कामगारों को मुहैया कराया जा रहा है। एमसीएल के इस एरिया अस्पताल में हैंड सेनेटाइजर तैयार करने से इसकी कमी दूर हो सकेगी। यहां बताना होगा कि कोरोना वायरस की वजह से बाजार में सेनेटाइजर की किल्लत हो गई है। कोयला खदानों को लाॅकडाउन से बाहर रखा गया है। यहां रोजाना तीन पालियों में कर्मी कार्य पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें हैंड सेेनेटाइजर की खासी आवश्यकता है। कोल कंपनियों के दूसरे अस्पताल भी इस तरह का सेनेटाइजर तैयार करें तो कर्मचारियों को काफी सहुलियत होेगी।