कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस अवधि में भारतीय ध्वज आधा झुकाया जाता है। इधर, बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ नगर पंचायत में गलत तरीके से भारतीय ध्वज को झुकाए जाने का मामला सामने आया है।
शनिवार को जो तस्वीरें और वीडियो फुटेज सामने आया इसके अनुसार नगर पंचायत भवन पर लगे भारतीय ध्वज को पोल (डंडे) सहित आधा झुका दिया गया था। झंडे की इसी अवस्था में भवन के सामने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने सभा आयोजित की गई।
दुर्भाग्य की बात यह है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को राजकीय शोक के दौरान ध्वज को आधा कैसे झुकाया जाना है, इसकी जानकारी नहीं है। जबकि भारतीय झंडा संहिता 2002 में राष्ट्रीय व राजकीय शोक के दौरान झंडा कैसे झुकाया जाएगा, यह स्पष्ट किया गया है।
इसके बावजूद बिलाईगढ़ नगर पंचायत में गलत तरीके से झंडा झुकाकर सीएमओ सुशील चौधरी द्वारा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 का उल्लंघन किया गया है। देखना यह होगा कि तिरंगे के अपमान पर सीएमओ पर कार्यवाई होती है या नहीं।
कैसे झुकाया जाता है आधा झंडा
भारतीय झंडा संहिता 2002 के भाग 3 की धारा 11 की कंडिका 3.57 में इसका उल्लेख है :
” झंडा झुकाए जाते समय झंडा कुछ क्षण के लिए बिल्कुल ऊंचाई पर फहराया जाएगा और तब झंडे को नीचे लाया जाएगा, किंतु दिनभर के बाद शाम को झंडा उतारने से पूर्व उसे एक बार फिर ऊपर तक उठाया जाएगा”
(टिप्पणी : झंडा आधा झुकाए जाने से तात्पर्य है झंडे को चोटी तथा गाई लाइन के बीच आधे तक नीचे लाया जाना और गाई लाइन न होने की अवस्था में झंडे को डंडे (स्टाफ) के आधे हिस्से तक झुकाया जाना)