कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के बोदई दलदली बॉक्साइट खदान ने भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों राष्ट्रीय खान सुरक्षा पुरस्कार-2016 प्राप्त किया। ‘लोएस्ट इंजुरी फ्रीक्वेंसी रेट’ प्रति लाख मानव पाली श्रेणी में बालको उपविजेता रहा। देश के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में बालको के औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण महाप्रबंधक कृष्णा व्ही. कुलकर्णी और बोदई-दलदली खदान के कनिष्ठ कार्यपालक अभिषेक साहू ने पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में बालको के छत्तीसगढ़ बॉक्साइट खदान महाप्रबंधक राजेश मिश्रा और बोदई दलदली बॉक्साइट खान प्रमुख पंकज महंता मौजूद थे। समारोह भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।