कोरबा (आईपी न्यूज़)। बुधवार को निगम कार्यालय साकेत भवन में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अरूण मिश्रा व उप प्रबंधक निशांत कुमार सिंह ने 500 राशन सामग्री किट उपलब्ध कराई।
आयुक्त राहुल देव ने उनसे यह राशन सामग्री किट ग्रहण की। इसी प्रकार प्लास्टिक इंजीनियरिंग कालेज स्याहीमु़ड़ी सीपेट के प्रशासनिक अधिकारी सकंर्षण तिवारी ने जरूरतमंदों के सहयोग के लिए 02 लाख रुपये के सहयोग का चेक आयुक्त श्री देव को सौपा। इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा एवं सीपेट के तकनीकी अधिकारी अक्षय खटोल भी उपस्थित थे। इस मौके पर आयुक्त श्री ने सीपेट के प्रशासनिक अधिकारी सकंर्षण तिवारी से कहा कि वे एक स्थल चिन्हाकित कर वहां पर सेनेटाइजेशन टनल स्थापित कराएं, जिस पर उन्होने अपनी सहमति दी तथा तुरंत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।