नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। शुक्रवार को एनटीपीसी ने अधिकारिक रूप से जानकारी दी कि बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में 250 मेगावाट क्षमता वाली इकाई प्रचालन में आ गई है। कंपनी के बयान के अनुसार, एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता क्रमशः 48,895 मेगावाट और 57,356 मेगावाट हो गई है। ट्रायल ऑपरेशन के बाद एनटीपीसी की स्थापित क्षमता में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की 250 मेगावाट इकाई को जोड़ा गया है।