कोरबा (IP News). एनटीपीसी कोरबा के सिमुलेटर सभागार में 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख विश्वरूप बसु थे। पी राम प्रसाद महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), भानू सामंता महाप्रबंधक ( यांत्रिक अनुरक्षण), ललित रंजन मोहंती (प्रचालन) एवं बीके मिश्रा महाप्रबंधक (मेडिकल) के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री बसु ने सुरक्षा विभाग के प्रयासांे की सराहना की और कहा कि सुरक्षा हेतु बनाए गए नियमों का पालन करते हुए सामूहिक प्रयास से दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है। सुरक्षा उत्पादकता बढ़ाने में कारगर होती है।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई गई। देबतोष कर, अपर महाप्रबंधक ( सुरक्षा विभाग) ने संयंत्र में सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं वैधानिक नियमों के अनुपालन हेतु की जा रही कार्यवाही का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में एनटीपीसी सुरक्षा विभाग द्वारा एनटीपीसी कर्मचारी सीआईएसएफ फायर विभाग के कर्मचारी, गृहणियों सहित ठेका कर्मचारियों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, फायर एक्सटिंग्विशर का चुनाव, ब्रिदिंग अपेरटस, क्लोरीन ड्रिल रेस्ट प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथिे द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।