कोरबा (आईपी न्यूज)। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने कोयला उत्पादन कंपनियों के नक्शे में अपना नाम दर्ज करा लिया है। शनिवार को एनटीपीसी ने पाकरी बरवाडीह खदान से कोयला उत्खनन शुरू कर दिया। यह खदान झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरकागांव में स्थित है। शनिवार को एनटीपीसी के कारपोरेट आफिस में केक काटकर कोयला खनन दिवस मनाय गया। इस दौरान आस्ट्रेलिय माइनिंग एक्सपर्ट टीम के साथ ही एनटीपीसी द्वारा नामित डायरेक्टर कमर्शियल एण्ड प्रोजेक्ट एके गुप्ता, माइनिंग हेड सरीपुत्त मिश्रा, ईडी माइनिंग पार्थ मजुमदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सालाना 15 मिलियन टन का होगा उत्पादन, 20000 मेगावाट बिजली होगी पैदा
यहां बताना होगा कि एनटीपीसी को पाकरी बरवाडीह कोयला खदान का आंबटन 2010 में हुआ था। इसी साल अप्रेल से खदान से उत्पादन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। शनिवार को यहां से पहला कोयला निकाला गया। इस खदान से सालाना 15 मिलियन टन कोयला उत्पादन होगा। यहां 7.15 बिलियन टन कोयला भण्डारित है। इस खदान से उत्पादित कोयले से 20 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा। खदान 3319.42 हेक्टेयर क्षेत्रफल में है। एनटीपीसी द्वारा 4248 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश खदान में किया जा रहा है।