बिलासपुर (IP News). एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ऑनलाइन वेंडर मीट का आयोजन एसएससी पश्चिम क्षेत्र-2 द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम-2) संजय मदान रहे। उन्होने ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न आनलाइन सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने व्यावसायिक सहभागियों का सरल एवं बिना किसी कठिनाई के समस्याओं का समाधान करने हेतु अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सामान्य स्थिति में आने पर भविष्य में आफलाइन वेन्डर मीट का आयोजन किया जाएगा।
सीपत संयंत्र के कार्यकारी निदेशक पद्मकुमार राजशेखरन, परियोजना प्रमुख लारा टी. प्रेमदास, परियोजना प्रमुख, खरगोन मनोज कुमार सिंह, समूह महाप्रबंधक, एसएससी पश्चिम-2 दिलीप कुमार गुप्ता ने बैठक को संबोधित किया। महाप्रबंधक (सीएण्डएम- एसएससी पश्चिम-2) जयसिंह भाल ने स्वागत भाषण दिया। इस मीट में पश्चिमी क्षेत्र-2 के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिनिधियों ने, परियोजना प्रमुखों के साथ हिस्सा लिया।
महाप्रबंधक (मानव संसाधन- पश्चिम क्षेत्र-2) एम.एस. रमेश, महाप्रबंधक (बीई-पश्चिम क्षेत्र-2) टी.एस. रेड्डी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सीपत घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), सीपत जे.एस.एस. मूर्ति, महाप्रबंधक (वित्त-एसएससी पश्चिम -2) दिनेश बहुगुणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मीट में हिस्सा लिया। एसएससी पश्चिम क्षेत्र-2 द्वारा संविदा प्रक्रिया एवं जेम पोर्टल के नये तकनीकी विकसित तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।
अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) सीपत जगदीश प्रसाद द्वारा सभी प्रतिभागियों को व्यावसायिक नीति का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करने हेतु आग्रह किया। ताकि किसी भी प्रकार के सतर्कता केस से बचा जा सके। इस वेंडर मीट के माध्यम से लगभग 70 संविदाकारों के सवालों एवं सुझावों का उचित परामर्श दिया गया।