कोरबा (IP News). कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना के संयुक्त मोर्चा की बैठक सीटू कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में सीटू, एटक, इंटक, एचएमएस, बीएमएस, इनमोसा, एसईकेएमसी, सिस्टा, एएसटीएससी ओबीसी संगठनों के पदाधिकारियों ने हड़ताल को सफलता दिलाने की रणनीति तैयार की। सोमवार से हड़ताल के पक्ष में वातावरण तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में वीएम मनोहर, अरूण झा, टिकेश्वर सिंह, राजेन्द्र साव, पीके दुबे, श्री टण्डन, श्री भारद्वाज श्री अंसारी आदि मौजूद थे।