कोरबा (IP News). गुरुवार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी एवं अनिल जैन, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में कोल कंपनियों द्वारा चलाये जाने वाले वृहद “वृक्षारोपण अभियान-2020” का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
उक्त वृक्षारोपण अभियान-2020 के परिपालन में एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र द्वारा महाप्रबंधक एसके पाल के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देश में गेवरा क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम – वनमहोत्सव-2020 की शुरुआत की गई। गेवरा क्षेत्र द्वारा COVID-19 के शासकीय प्रोटोकॉल जैसे- फिजिकल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर आदि का पालन करते हुए ग्राम पंचायत दुरेना में उक्त वनमहोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कवंर, विधायक- कटघोरा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शमा फारूकी, डीएफओ कटघोरा की उपस्थिति में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत गेवरा क्षेत्र द्वारा पर्णिका बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। आज उक्त वनोमहोत्सव कार्यक्रम के दौरान गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके पाल एवं श्रेया महिला मंडल, गेवरा की अध्यक्ष श्रीमती रीतांजलि पाल के नेतृत्व में 1000 औषधीय पौधों का रोपण किया गया तथा साथ ही आसपास के क्षेत्रों में 2500 फलदार पौधों का वितरण किया ।