कोरबा (industrialpunch. com)। बुधवार को एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ. आरएस झा ने बिलासपुर स्थित छठ घाट पर किए जा रहे जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री झा ने कहा कि हर वर्ष छठ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर निवासी छठ पूजा के लिए अरपा नदी के किनारे आते हैं। उनकी सुविधा के लिए एसईसीएल की तरफ से अरपा किनारे छठ घाट को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाने की पहल की गयी है। इस छठ घाट को आमजन के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्धेश्य के प्रति हम समर्पित हैं। छठ घाट आस्था के साथ-साथ बिलासपुर के पहचान व विकास का प्रतीक है। बिलासपुर में छठ घाट के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए एसईसीएल ने 100 मीटर छठ घाट बढ़ाने का कार्य आरंभ कर दिया है। साथ ही छठ घाट स्थल पर पैदल चालकों के लिए कंक्रीट की सड़क, बाउन्ड्री की ऊॅंचाई बढ़ाने व मरम्मत कार्य, टायलेट निर्माण, सामुदायिक भवन का जिर्णोद्धार, स्थल पर बगीचे का निर्माण आदि कार्य एसईसीएल के सीएसआर मद से किए जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर विधायक शैलेष पाण्डे, प्रवीण झा अध्यक्ष पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच बिलासपुर, ए.के. पाढ़ी महाप्रबंधक (सीएसआर/कल्याण), पी. नरेन्द्र कुमार मुख्य प्रबंधक (का-प्रशा/जनसंपर्क/ राजभाषा), गोपाल पटेल, मुख्य प्रबंधक (सिविल) आदि उपस्थित थे। विधायक श्री पांडेय ने आवश्यक सुझाव दिए जिस पर संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाई करने का आवश्वासन दिया गया।