बिलासपुर (IP News). कोविड 19 के प्रकोप के चलते देश के समस्त श्रमिक अपने गृह ग्राम पहूंचने हेतु पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। श्रमिकों के आग्रह को स्वीकार करते हुए सरकार द्वारा कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन से गुजरते दौरान इन ट्रेनों में सफर करने वाला कोई भी श्रमिक भूखा न रहे यह सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास एसईसीएल ने किया है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने के पूर्व टीम एसईसीएल श्रमिक स्पेशल में यात्रारत श्रमिकों के सहायतार्थ बिलासपुर स्टेशन में पहले से ही तत्पर खड़ी रहती है।
एसईसीएल ने अपने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद के अंतर्गत 31 मई से ही इन श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 09273 से राजकोट से बन्देल (पश्चिम बंगाल) तथा ट्रेन नंबर 09245 से वसाई रोड जंक्शन से हावड़ा जंक्शन के लिए यात्रा कर रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लोगों को 1650 खाने के पैकेट एवं 1650 पानी की बोतलें वितरित की। इसी प्रकार दिनांक 01 जून 2020 को ट्रेन नंबर 01733 से पुणे से हावड़ा यात्रा कर रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के प्रवासी श्रमिकों को एसईसीएल ने 1300 खाने के पैकेट एवं 1300 पानी की बोतलें वितरित की।
मानव सेवा का यह क्रम आगे भी जारी रखते हुए टीम एसईसीएल ने दिनांक 02 जून 2020 को ट्रेन नंबर 09323 पुणे-हावड़ा में 1500 खाने के पैकेट व 1500 पानी बोतलें वितरित किया गया एवं दिनांक 05 जून 2020 को ट्रेन नंबर 04602 अमृतसर-चाम्पा तथा ट्रेन नंबर 08741 रायपुर-बस्ती में 3000 खाने के पैकेट व 3000 पानी बोतलें वितरित की गयी। दिनांक 06 जून 2020 को ट्रेन नंबर 09203 साबरमती-हावड़ा में 1600 खाने के पैकेट व 1600 पानी बोतलें वितरित की गयी। दिनांक 11 जून 2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 09105 साबरमती-हटिया के प्रवासी श्रमिकों को 1800 खाने के पैकेट व 1800 पानी बोतलें प्रदान की गयी। दिनांक 12 जून 2020 को ट्रेन नंबर 05005 गोरखपुर-दुर्ग के प्रवासी श्रमिकों को 1800 खाने के पैकेट व 1800 पानी बोतलें वितरित की गयीप् इसी प्रकार दिनांक 13 जून 2020 को ट्रेन नंबर 05007 बस्ती-रायपुर के प्रवासी श्रमिकों को 1700 खाने के पैकेट व 1700 पानी बोतलें वितरित की गयी। इस प्रकार प्रारंभ से लेकर अब तक 10 ट्रेनों के प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में एसईसीएल द्वारा 14350 खाने के पैकेट व 14350 पानी बोतलें वितरित की गयी हैं।
ज्ञात हो कि एसईसीएल अपने स्थापना काल से ही अपने वशवर्ती क्षेत्रों में रहवासियों, जरूरतमंदों हेतु विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम चलाती रही है। देश में विपदा की स्थिति में भी बिना विलम्ब किए एसईसीएल एक कदम आगे बढ़कर भरसक सहायता का प्रयास कर रहा है।