बिलासपुर (IP News). महात्मा गांधीजी के विचारों को अपनाने के संकल्प के साथ एसईसीएल में गांधी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर नेहरू शताब्दी नगर, एसईसीएल, बिलासपुर, में महात्मा गांधी उद्यान का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.

पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों तथा एसईसीएल के कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई. उपरांत महात्मा गांधी उद्यान में पौधरोपण किया गया.

पौधरोपण के प्रारंभ में एपी पंडा, सीएमडी, एसईसीएल ने पौधरोपण किया जिसे आगे बढ़ाते हुए एसईसीएल के सभी निदेशक गण तथा उपस्थित कर्मियों द्वारा पौधों का रोपण किया गया. गांधीजी के स्वदेशी के सिद्धांत को अपनाते हुए इस अवसर पर खादी के मास्क तथा पौधों को बांटा गया.

गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर बिलासपुर के वसंत विहार एवं इंदिरा विहार में आर ओ वाटर एटीएम को गांधी जी का नाम देते हुए इसका लोकार्पण किया गया. इसी दिन खादी के थैले भी जन सामान्य के मध्य वितरित किए गए. गांधी जी के असामान्य व्यक्तित्व का प्रभाव एवं उनके असाधारण विचारों को अपनाने का भाव सभी में नजर आया.

  • Website Designing