कोरबा (IP News). शुक्रवार को एसईसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेंबर्स ने सिंघाली की उस नई 19 नंबर अंडरग्राउंड माइंस का दौरा किया, जहां गुरुवार को मिसफायर ब्लास्ट के कारण तीन कामगार घायल हो गए थे।

इन मेंबर्स में वीएम मनोहर, बी धरमा राव, शिव कुमार दुबे, गौरी प्रसाद शामिल थे। इन चारों ने ब्लास्ट वाले स्थान का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया पाया गया कि लापरवाही की वजह मिसफायर की घटना हुई। सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने सिंघाली प्रबंधन को हिदायत भी जारी की। बोर्ड सदस्यों द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट एसईसीएल के निदेशक तकनीक को सौंपी जाएगी।

इधर, आज डायरेक्टर माइंस सेफ्टी, बिलासपुर एस प्रसाद तथा, आईएसओ श्री तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गंभीर रूप से घायल हुए ड्रिलर ऑपरेटर सरजू का इलाज ओपोलो बिलासपुर में चल रहा है। आज एक आंख का ऑपरेशन किया गया है। घटना में घायल हुए दो माइनिंग सरदार का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है।

एक माह के भीतर एसईसीएल की भूमिगत खदान की यह दूसरी घटना है। चिरमिरी एरिया की कुरासिया माइंस में मिसफायर ब्लास्ट ने ड्रिलर ऑपरेटर के चिथड़े उड़ा दिए थे। बावजूद इसके सावधानी नहीं बरती जा रही है।

  • Website Designing