कोरबा (IP News). एसीबी इंडिया लिमिटेड के स्वामित्व वाले टीआरएन इनर्जी विद्युत संयंत्र की एक नम्बर इकाई उत्पादन से बाहर है। यूनिट के बंद होने ही वजह कोल की कमी और वित्तीय संकट बताया गया हैै। 2 जुलाई से यह इकाई बंद है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित टीआरएन इनर्जी मेें 300 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां हैं।

एसीबी इंडिया लिमिटेड के कोरबा जिले के बांधाखार में स्थित मारूति क्लीन एंड कोल पाॅवर प्लांट की 300 मेगावाट क्षमता वाली इकाई भी उत्पादन से बाहर है। 28 जुलाई को इस इकाई के आईडी फेन में वाइब्रेशन हो रहा था। इस कारण इसे शटडाउन किया गया। कसाईपाली में स्थित 270 मेगावाट क्षमता वाले विद्युत संयंत्र की एक नम्बर इकाई 2 जुलाई से उत्पादन से बाहर है। रतिजा में स्थित कंपनी की स्पेक्ट्रम कोल एंड पाॅवर लिमिटेड की 50 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट 2 जून से बंद है। इन इकाइयों के बंद होने का कारण तकनीकी समस्या होना बताया गया हैै।

बालको की एक यूनिट डेढ़ माह से बंद

भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की 300 मेगावाट क्षमता वाली एक नम्बर इकाई 12 जून से उत्पादन से बाहर है। बताया गया है कि इस यूनिट के जनरेटर में खराबी आई है। इसे दूर नहीं किया जा सका है। बालको विद्युत संयंत्र में 300 मेगावाट की चार इकाइयां हैं।

  • Website Designing