मुंबई। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने मंगलवार से अपनी नयी ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक’ कार की बुकिंग शुरू कर दी। कंपनी अगस्त से इसकी डिलिवरी शुरू करेगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक’की यह दूसरी पीढ़ी की कार है। इसकी बुकिंग डीलरशिप पर या ऑनलाइन 10 लाख रुपये का आरंभिक भुगतान करके की जा सकती है।
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हमने भारत में ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक’ की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी चौड़ी डिजाइन इसे अलग पहचान देती है।