कनाडा में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद देश के सबसे बड़े शहर टोरोंटो में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। टोरोंटो में सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन में गैर-जरूरी व्यापारिक प्रतिष्ठान और सेवाएं बंद रहेंगी।
देशभर में प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। कनाडा की मुख्य जन-स्वास्थ्य अधिकारी टेरेसा टैम ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है और तापमान बढ़ने से स्थिति बिगड़ने की संभावना है। अस्पताल में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मृतकों की संख्या बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।