कोरबा (IP News). कोयला मंत्रालय ने कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की ई- नीलामी प्रक्रिया को 14 अक्टूबर को स्थगित कर दिया था। इधर, ई- नीलामी प्रक्रिया का नया शेड्यल जारी कर दिया गया है। नए शेड्यूल में तकनीकी बोली के परीक्षण और इलेक्टीक आक्शन की तिथियों में ही बदलाव किया गया है। 31 अक्टूबर को तकनीकी बोलियों का परीक्षण होगा। पहले यह कार्य 16 अक्टूबर निर्धारित था। इलेक्ट्रोनिक आक्शन 2 से 9 नवम्बर तक होगा। पूर्व में इसकी तिथि 19 अक्टूबर से 9 नवम्बर तय थी। बोलीदाताओं का अंतिम चयन पूर्व की तरह 11 नवम्बर, 2020 को ही होगा। यानी इस दिन कोल ब्लाॅक का आबंटन कर दिया जाएगा।

यहां बताना होगा कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की नीलामी के लिए 41 कोयला खदानें चिन्हांकित की गई थीं। बाद में इनकी संख्या 38 की गई। अंतिम रूप से 21 कोल ब्लाॅक्स के लिए 76 बोलियां प्राप्त हुई थीं। कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की नीलामी का लगातार विरोध हो रहा है। कोयला उद्योग उद्योग में इसके खिलाफ 2 से 4 जुलाई तक, तीन दिनों की कामबंद हड़ताल भी हुई। इधर, अब तय हो गया है कि 11 नवम्बर को कोल ब्लाक्स का आबंटन हो जाएगा।

 

  • Website Designing