नई दिल्ली (IP News). कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक नीलामी के छठवें दिन झारखंड राज्य में स्थित गोंदुलपाड़ा खदान अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड के हाथ लगी। शनिवार को केवल एक कोल ब्लाॅक की नीलामी हुई। नीलामी के लिए रखे गई इस खदान का कुल भू-वैज्ञानिक भंडार 4 एमटीपीए के पीआरसी के साथ 176.33 एमटी का है। गोंदुलपाड़ा कोल ब्लाॅक के लिए अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड के साथ ही ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड, इंडिया कोक एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड ने बोली लगाई थी। अब तक 18 कोल ब्लाॅक की नीलामी हो चुकी है। 9 नवम्बर को एक कोल ब्लाॅक की और नीलामी होगी।

  • Website Designing