नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है। इसमें 4 प्रतिशत वृद्धि की संभावना जताई गई है। जुलाई 2019 से अक्टूबर 2019 तक के महंगाई के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिए हैं। अगर सरकार महंगाई भत्ते में इतनी बढ़ोतरी करेगी तो इससे केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में 720 रुपए महीने से लेकर 10 हजार रुपए तक बढ़ोतरी होगी। अक्टूबर 2019 के एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index ) में आंकड़ा 325 पर पहुंच गया है। यानि सितंबर से इसमें 3 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है।
बेस ईयर 2011=100
महीना डीए
जुलाई 319 17.66 %
अगस्त 320 18.26 %
सितम्बर 322 18.93 %
अक्टूबर 325 19.67 %
नवम्बर 325 20.40 %
दिसम्बर 325 21.17 %
जानकारों के मुताबिक अगर नवंबर और दिसंबर 2019 के आंकड़े में एआईसीपीआई 325 पर भी बना रहता है तो इससे जनवरी 2020 में डीए 21 प्रतिशत के पार पहुंच जाएगा। मौजूदा डीए की दर 17 फीसदी है। यानि दिसंबर 2019 में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव है।
तीन साल में सबसे ज्यादा फायदा
2016 में जब 7वां वेतन आयोग आया तब सरकार ने डीए खत्म कर दिया था। बाद में इसे लागू कर दिया गया। इसके बाद हर छह महीने पर सरकार इसे एआईसीपीआइ के आंकड़ों के हिसाब से बढ़ाती है। जनवरी से जून 2019 में एआईसीपीआइ इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। डीए 5 फीसदी बढ़ने से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्यादा हाइक मिला है। अभी सरकारी कर्मचारियों का डीए 17 प्रतिशत है।