रायपुर (IP News). देश में कोरोना से संक्रमित लोगोें का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। राज्य में 13 अगस्त की स्थिति में संक्रमितों की कुल संख्या 14030 पर पहुंच गई है। इधर, केन्द्र सरकार ने अनुमान लगाया है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार तक पहुंच सकता है। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। साथ ही श्री सिंहदेव ने कहा है कि कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हजार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।
कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 14, 2020