कोरबा (आईपी न्यूज)। राजस्थान के कोटा से लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं का छत्तीसगढ़ पहुंचने का सिलसिला जारी है। 11 बजे तक करीब 56 बसें छत्तीसगढ़ में कर प्रवेश चुकी थीं। कवर्धा के महराजपुर में छात्राओं को लेकर पहली बस पहुंची थी। कुल 2214 छात्रों की आवास व्यवस्था सात जिलों में की गई है। यहां इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके पहले मेडिकल टीम द्वारा सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी। देखें सूची, किस जिले के छात्र कहां रहेंगे। क्लिक पीडीएफ: