कोरबा (IP News). किसान संगठनों द्वारा 8 दिसम्बर को बुलाए गए भारत बंद को कोयला उद्योग के श्रमिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। रविवार को कोयला मजदूर सभा एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय की अध्यक्षता में श्रमिक नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एआईटीयूसी) के महामंत्री हरिद्वार सिंह, कोयला श्रमिक संघ (सीटू) के महामंत्री जेएस सोढ़ी, राष्ट्रीय कोयला कामगार संघ (इंटक) के महामंत्री पीके राय, साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 दिसम्बर को कोयला कामगार काला फीता लगाकर कार्य करेंगे। साथ ही केन्द्र सरकार के किसान व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालेंगे और प्रदर्शन करेंगे। यहां बताना होगा कि भारत बंद को देश के 10 श्रमिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। इन श्रमिक संगठनों में भारतीय मजदूर संघ सम्मिलित नहीं है।