नागपुर (आईपी न्यूज)। कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव भबानी प्रसाद पति ने डब्ल्यूसीएल नागपुर क्षेत्र की गोंडेगांव ओपनकास्ट खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने भानेगांव स्थित रेत पृथकीकरण संयंत्र का भी मुआयना किया। श्री पति ने सावनेर में बहुचर्चित ईको पार्क का भी लुत्फ उठाया और पाटन सावंगी स्थित कोल नीर बॉटलिंग प्लांट की कार्यप्रणाली को देखा। सीएमडी आरआर मिश्र ने उन्हें नागपुर क्षेत्र की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार कामगारों और अन्य कर्मियों सहित गोंडेगांव खदान में मशीनों की अधिकतम क्षमता उपयोगिता के लिए युवा कर्मी, अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीएम गोखले, महाप्रबंधक (संचालन) एस के शर्मा, उपक्षेत्र प्रबंधक टीके त्रिवेदी, पी निम्बालकर आरएस सिंह आदि उपस्थित थे।

  • Website Designing