नागपुर (आईपी न्यूज़)। कोयला मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार जैन ने वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के नागपुर क्षेत्र की गोंडेगांव खुली खदान तथा सावनेर -1 भूमिगत खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोंडेगांव सैंड सेग्रीगेशन प्लांट तथा ब्रिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जानकारी ली और ईको पार्क का भी लुत्फ़ उठाया और उसकी सराहना की। श्री जैन ने पाटनसावंगी स्थित कोल नीर बॉटलिंग प्लांट में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (SHG) के वैन को हरी झंडी दिखाई।
सीएमडी आरआर मिश्र, डीटी मनोज कुमार एवं जीएम डीएम गोखले ने उन्हें इन नयी पहल का विस्तृत विवरण दिया।