कोरबा (IP News). बुधवार को कोरबा जिले में कोरोना के 55 नए मरीजों की पहचान हुई। जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम सहित पटवारी और बिजली विभाग का एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिला है। कोरबा ज़िले में संक्रमितों की कुल संख्या 818 हो गई है।

बालकोनगर में ही 11 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले पोड़ी के तहसीलदार, उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र भी पॉजीटिव मिले थे। कटघोरा के वार्ड क्रमांक 3 का इलेक्ट्रानिक व्यवसायी व उसके पुत्र के पॉजीटिव आने के बाद परिवार के 6 अन्य सदस्य और काम करने वाला नौकर भी पॉजीटिव आया है।
नगर पालिका परिषद कटघोरा का भी एक कर्मी पॉजीटिव मिला है।

देर शाम बालको आवासीय कालोनी, जीटी हास्टल बालको बेलगरी बस्ती से कुल 11, लैंको अमरकंटक के पताढ़ी स्थित कालोनी से 2 कर्मचारी पॉजीटिव मिले हैं। एमपी नगर निवासी एक ही परिवार के 10, 13 और 17 वर्षीय बच्चियों सहित 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सेंट्रल वर्कशॉप एसईसीएल कोरबा, जेपी कालोनी, सुभाष ब्लाक कालोनी निवासी एसईसीएल कर्मी, रशियन कालोनी, ड्रिलिंग कैम्प एसईसीएल, गेवरा प्रोजेक्ट, कृष्णा विहार एनटीपीसी में 7 वर्षीय बालिका और उसकी मां, निहारिका फेस-1 से भी पॉजीटिव मरीज मिले हैं। सीतामणी वार्ड क्र. 10 एवं शनि मंदिर के निकट से 1-1 तथा ग्रामीण अंचल में ग्राम लिमगांव से 5, गिधौरी व मुकुवा से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

  • Website Designing