कोरबा (IP News). कोरबा जिले में बुधवार को कोरोना के नए 52 संक्रमित मरीज दर्ज हुए हैं। आरटीपीसीआर ट्रूनॉट एवं रैपिड एंटीजन जांच में ये सभी संक्रमित पाए गए हैं।
जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरबा तहसीलदार का चपरासी सहित 52 संक्रमितों में ग्राम तरदा से 2, ग्राम कनकी से 2, ऊर्जानगर दीपका से एक ही परिवार के 2 बच्चियों सहित उनकी मां, पाली के वार्ड क्र. 3 से एक पुरूष सहित 3 लोग, बांगो बटालियन का एक जवान, ग्राम पाथा से 1, नगर पंचायत पाली का एक कर्मचारी, बालकोनगर आवासीय कालोनी से 3, आरएसएस नगर से 2, आरपी नगर से 1, रूमगरा बालको से 1, बिलासपुर से आया हुआ 6 वर्ष का बालक, ग्राम बिरतरई से एक ही परिवार के 2 सदस्य, इंदिरा चौक वार्ड 17 व मानसनगर से 1-1, रिस्दी चौक रिंग रोड से 1, कोसाबाड़ी से 1, एसईसीएल कोरबा कालोनी से 1, न्यू कांशीनगर वार्ड 20 से 1, वार्ड क्र. 2 कटघोरा से 1, साईं कृष्णा डीडीएम रोड से एक महिला, सीएसईबी कालोनी कोरबा में एक ही परिवार से 2, रेलवे स्टेशन कोरबा के सामने निवासरत 1 पुरूष, बुधवारी बस्ती से 13 वर्षीय बालक सहित 2, वार्ड 6 जैन गली कटघोरा से 1 महिला, ग्राम रंजना से एक ही परिवार के 70 वर्षीय महिला सहित 5 सदस्य, रानी रोड कोरबा से 27 वर्षीय एक युवक, ग्राम चैतमा-पाली से एक युवक, कटघोरा सांस्कृतिक भवन से 1 व सामुदायिक भवन के पते पर दर्ज 5 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। इस तरह बुधवार को कोरबा जिले से 13 महिलाएं व 39 पुरूषों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी हो रही है।