कोरबा (आईपी न्यूज)। नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कोरबा के पांच नगरीय निकायों में औसतन 67.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में पांचों नगरीय निकायों में औसतन 66.32 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 68.49 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। नगर निगम क्षेत्र कोरबा में 25 प्रतिशत तृतीय लिंग मतदाताओं ने वोट डाले हैं। कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में भी एक तृतीय लिंग मतदाता ने मतदान किया।
कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सुबह आठ बजे से मतदान के लिए निर्धारित समय तक कुल 65.76 प्रतिशत वोट पड़े। नगर निगम क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक वोटिंग की। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.65 रहा जबकि 66.92 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की। नगर पालिका परिषद दीपका में 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ। दीपका नगर पालिका क्षेत्र में 64.15 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 67.92 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसी तरह कटघोरा नगर पालिका परिषद में 84.59 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 85.40 प्रतिशत पुरुष और 83.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत पाली में 84.77 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत पाली क्षेत्र में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 84.59 रहा जबकि 84.94 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की। नगर पंचायत छुरीकला में 89.24 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र में 90.41 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 88.10 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। अंतिम आंकड़े आने के बाद मतदान के प्रतिशत में कुछ अंतर आ सकता है।
कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
अपने मत डालने के बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कोरबा शहर के के.एन.कालेज मतदान केंद्र, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सीतामणी, इमलीडुग्गू के मतदान केंद्रों से लेकर दादरखुर्द, दर्री और लाटा तक के मतदान केंद्रों में दोनों अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाएं और मतदान की प्रक्रिया का सघन निरीक्षण किया।
जोन कमिश्नर भोजसिया को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोरबा शहर में पुराने रेंज आफिस में बने मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र में जरूरी समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सेक्टर आफिसर और जोन कमिश्नर आरके भोजसिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने भी संभाला मोर्चा
नगर पालिका निर्वाचन के तहत जिले के पांचों नगरीय निकाय के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में स्काउट्स, गाइड्स और रोवर्स रेंजर्स ने भी मतदाताओं को मतदान कक्ष तक पहुंचाने का मोर्चा संभाला। मतदान के लिए पहुंचने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों सहित अन्य शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को वोट डालने में इन सभी ने सहयोग दिया। कई मतदान केंद्रों में गाइड्स ने मतदान करने पहुंचीं माताओं के छोटे बच्चों को भी संभाला।