कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे प्रभावित हुए लोगों के उपचार को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार तमाम तरह की कवायद कर रही है। कटघोरा की वजह से कोरबा प्रदेश का हाॅटस्पाॅट जिला बन चुका है। इधर, कोरबा शहर के डिंगापुर क्षेत्र में नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल को कोविड-19 हाॅस्पिटल के रूप में तब्दील किया गया है। यहां सौ बिस्तरों के साथ वेंटिलेटर इत्यादि जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सौ बिस्तरों वाले इस कोविड-19 हाॅस्पिटल के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको ने बड़ा योगदान दिया है। बालको द्वारा इस हाॅस्पिटल के लिए 70 बेड की व्यवस्था की गई है। बालको ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को 1000 नग पीपीई किट सहित 500 एमएल मात्रा वाला 500 नग सेनेटाइजर, 5000 नग सर्जिकल मास्क भी उपलब्ध कराए हैं। बालको प्रबंधन द्वारा जरूरतमंदों को राशन व खाने के पैकेट्स भी दिए जा रहे हैं।