कोरबा (आईपी न्यूज)। नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। इधर, कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद दीपका में भाजपा ने बढ़त बना रखी है। रूझानों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार 9 वार्डों में आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस के 7 प्रत्याशी जीत की ओर हैं। एक पर बसपा का दबदबा बन रहा है। 3 वार्डों में निर्दलीय आगे हैं। कुल 21 वार्डों में 20 पर गिनती हो रही है। वार्ड क्रमांक 8 से निर्दलीय उम्मीदवार मदन राजपूत की र्निविरोध जीत हो चुकी हैै। वे कांग्रेस समर्थक हैं।