रायपुर (आईपी न्यूज़)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा, महासमुंद और कांकेर में तीन नए मेडिकल काॅलेज को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस आशय का पत्र 20 मार्च को जारी किया गया है। प्रत्येक मेडिकल कालेज के लिए 325 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 60 प्रतिशत राशि केंद्र तथा 40 फीसदी रकम राज्य सरकार को देना होगा। यहां बताना होगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद इसकी कवायद शुरू कर दी गई थी।

  • Website Designing