कोरबा (IP News).  कोरबा जिले में गुरुवार को कोरोना अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 113 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड कायम किया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पुराना कोरबा शहर के एक चिकित्सक की धर्मपत्नी, सीआईएसएफ दीपका के 20 जवानों सहित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर लेकर ग्रामीण अंचल और कॉलोनी क्षेत्रों में कोरोना ने पांव फैलाए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट से 84, एंटीजन टेस्ट से 29 और ट्रू नॉट टेस्ट से 3 लोग संक्रमित मिले हैं। सीआईएसएफ दीपका में ही अकेले 19 जवान संक्रमित पाए गए हैं जबकि सीआईएसएफ कुसमुंडा का एक जवान संक्रमित हुआ है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मियों के अलावा, निहारिका स्थित जियो आफिस का कर्मी, ग्राम पोड़ी से 6, खरमोरा से 1, बालको, हाउसिंग बोर्ड बालको, एमपी नगर से 1, निजी चिकित्सक की पत्नी, पुराना बस स्टैंड कोरबा से 1, टीपी नगर से 1 सीएसईबी कॉलोनी जमनीपाली से 1, एसईसीएल कॉलोनी से 1, ग्राम अजगर बहार से 1, गेवरा बस्ती धर्मपुर से 1, ग्राम गिधौरी से 2, जेपी कॉलोनी व रामनगर से 1-1, अग्रोहा मार्ग संजय नगर, पथरीपारा, नकटीखार, पौड़ीबहार, कुसमुंडा, कटघोरा वार्ड 3, ऊर्जानगर दीपका, दीपका कॉलोनी, एसईसीएल आफिस बांकी, बालको, आरपी नगर, डिंगापुर, गायत्री मोहल्ला वार्ड 66,सीएसईबी कोरबा कालोनी से एक ही परिवार के 3, पानी टंकी कोरबा, ग्राम भथोरा भिलाइबाजार वार्ड 19, 15 ब्लाक टीपी नगर, ग्राम मादन पाली, पाली, एनटीपीसी, एसईसीएल में हास्पिटल, नवागांव कटघोरा,तहसील कार्यालय कोरबा, होटल ग्रीन पार्क से कुल मिलाकर 113 संक्रमित मिले हैं। इन सभी को सावधानी पूर्वक कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

  • Website Designing