कोरबा (IP News). कक्षा दसवी एवं बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणामों के हिसाब से कोरबा जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में स्थान बनाया है। कक्षा बारहवीं में कोरबा के बालको नगर स्थित एमजीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा फरीन कुरैशी ने सातवां स्थान प्राप्त किया। फरीन ने यह स्थान 95.06 प्रतिशत अंक लाकर बनाया है। वहीं कक्षा दसवीं में ब्लू वर्ड स्कूल की छात्रा कुमारी अंजलि शर्मा और निर्मला स्कूल की छात्रा वर्षा डे ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से नौवां स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले तीन विद्यार्थियों को अपने बधाई संदेश में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा है कि खूब पढ़ो, आगे बढ़ो… परिवार का, अपने जिले का, अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाओं..। कलेक्टर ने इन परीक्षाओं में सकारात्मक परिणाम नहीं पाने वाले सभी विद्यार्थियों को निराश नहीं होते हुए फिर से मन लगाकर मेंहनत करने का सुझाव भी दिया है।