नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मुकाबला कर रहे भारत की सहायता के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शनिवार को सात मीट्रिक टन चिकित्सीय सामग्री भारत भेजी। यहां स्थित यूएई के दूतावास ने यह जानकारी दी।

यूनाइटेड अरब एमिरात ने भारत को 7 मेट्रिक टन कोविड सामग्री भेजी,कोरोना से लड़ाई के लिए भारत के 7 हज़ार हेल्थ वर्करों के लिए तमाम साजो सामान भेजा, दिल्ली में यू ए ई की एम्बेसी ने ट्वीट कर दी जानकारी और कहा कि भारत इस लड़ाई में अकेला नही हम साथ हैं,कोरोना से लड़ने के लिए 7 हज़ार हेल्थ वर्करों के लिए तमाम सामग्री भेजी।

दूतावास ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि विमान के जरिये भेजी गई सामग्री से लगभग सात हजार चिकित्सा कर्मियों के लिए सहायक होगी।

भारत में यूएई के राजदूत अहमद अब्दुल रहमान अलबन्ना ने कहा, “कोविड-19 महामारी से मुकाबला कर रहे देशों की सहायता करने के लिए यूएई प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा, “यूएई की ओर से भारत को दी गई सहायता दोनों देशों के बीच कई वर्षों के गहरे और दोस्ताना संबंध का परिचायक है।

राजदूत ने कहा कि कोविड-19 से पूरी दुनिया लड़ रही है और इस दौर में दूसरे देशों की सहायता करने के लिए यूएई प्रतिबद्ध है।

  • Website Designing