कोलकाता (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस और इसकी वजह से घोषित लॉकडाउन के कारण कोल इंडिया की आनुषंगिक कंपनियों को विस्फोटक सामग्री (Explosive) की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां बताना होगा कि कोयला खदानों में उत्खनन के लिए विस्फोटक की आवश्यकता होती है। इसके लिए Ammonium Nitrate का उपयोग किया जाता है। जानकारी के अनुसार ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड तथा महानदी कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में विस्फोटक का शॉर्टेज बना हुआ है। बताया गया है कि खदानों के लिए विस्फोटक सामग्री तैयार करने वाली कंपनियों में कामगार नही आने के कारण पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर विस्फोटक का परिवहन करने वाले टैंकर्स के ड्राइवर व सहयोगी भी काम पर नहीं आ रहे हैं। सीआईएल गुजरात नर्मदा वैली फ़र्टिलाइज़र कंपनी, राष्ट्रीय केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र, नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड से विस्फोटक लेता है। यहां बताना होगा कि चालू वित्तीय वर्ष में सीआईएल ने 2000 करोड़ रुपये का एक्सप्लोसिव ख़रीदा है

  • Website Designing