जगदलपुर (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबर वायरल करना एक सरकारी शिक्षक को भारी पड़ गया। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वाक्या छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है। जिले के विकासखंड नहरपुर में स्रोत समन्वयक के पद पर कार्यरत हिमत कोर्राम (एलबी व्यख्याता) ने कोरोना वायरस से मौत को लेकर व्हाट्सऐप ग्रुप में एक ख़बर वायरल की। झूठी खबर वायरल करते हुए अफवाह फैलाने को कलेक्टर केएल चौहान ने गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया का दुरुपयोग तथा सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंखन के मामले में कोर्राम को निलंबित कर बीईओ चारामा कार्यालय अटैच कर दिया।

  • Website Designing