रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों को छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने अनुमति दी है कि वे आगामी 31 मार्च तक मरीजों को फोन/मोबाइल/व्हाट्सएप या किसी भी इलेक्ट्रानिक माध्यम से उपचार की सलाह दे सकते हैं। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने यह फैसला कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि से किया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत राजिमवाले द्वारा जारी अनुमति संबंधी नोटिस में कहा गया है कि 31 मार्च तक वे इन माध्यमों का उपयोग अपने मरीजों को सलाह देने के लिए कर सकते हैं।