कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस से जंग में फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में डॉक्टर्स, चिकित्सा स्टॉफ के साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अमला भी मैदान पर है। कटघोरा की वजह से छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला हॉटस्पॉट बना हुआ है।
इधर, पुलिस द्वारा निरंतर मुख्य मार्गों के अलावा आवासीय क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर आम लोगों को लॉकडाउन के पालन का और उनकी सुरक्षा में मुस्तैदी का संदेश दिया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस के जवानों ने कोरबा शहर के निहारिका एरिया में स्थित आरपी नगर, शिवाजीनगर, एमपी नगर आदि में पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्रों में रहने वाले लोग हाथों में फूलों से भरी थालियां लेकर बाहर निकले और पुलिस के जवानों पर फूल बरसाए और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। इस फ्लैग मार्च में पुलिस के जवानों के साथ उन्हें सहयोग प्रदान कर रहे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रोवर्स, रेंजर्स तथा एनएसएस के स्वयंसेवक भी शामिल थे। देखें वीडियो :

  • Website Designing