कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा कि बीते महीने अक्टूबर में उसका उत्पादन बढ़कर 4.68 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.4 प्रतिशत अधिक है। कोल इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने अक्टूबर 2019 में 3.95 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान कोविड-19 के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के चलते उसका उत्पादन कुछ प्रभावित हुआ, लेकिन अगस्त से आगे सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली। चालू वित्त वर्ष में पहली बार अक्टूबर में सीआईएल ने संचयी आधार पर उत्पादन में 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।