धनबाद (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) वित्तीय संकट से जुझ रही है। हालात यह हो चुके हैं कि कंपनी को जमा पंूजी से कर्मचारियों को भुगतान करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बीसीसीएल प्रबंधन ने म्यूचल फंड तोड़ कर इससे 600 करोड़ रुपए प्राप्त किए और कर्मचारियों को 200 करोड़ रुपए का बोनस बांटा। इसी रकम से अधिकारियों को 100 करोड़ रुपए के पीआरपी का भुगतान किया गया। कंपनी की आमद कम होने के कारण यह स्थिति निर्मित हूई है। बताया जा रहा है कि बीसीसीएल प्रबंधन प्रति माह करीब 200 करोड रुपए की जमा पंूजी निकाल रहा है। कंपनी के सूत्र यह बता रहे हैं कि आर्थिक हालात इतने खराब हैं कि कंपनी को वेतन भुगतान के लिए फिक्स्ड डिपाजिट तक तोड़ना पड़ सकता है। कंपनी की जमा पंूजी 21 सौ करोड़ रुपए ही शेष होना बताया गया है।