कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बृहस्पतिवार को 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया। कोल इंडिया इस दर से कुल 7,395 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने अंतरिम लाभांश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कोल इंडिया के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को यहां बताया कि सरकार को कंपनी में अपनी 69.05 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए अंतरिम लाभांश के रूप में 4,890 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। कंपनी को लाभांश वितरण कर के रूप में 2,282 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। पिछले कुछ वर्ष में यह कंपनी द्वारा हाल के वर्षों में घोषित सबसे ऊंचा अंतरिम लाभांश है। बीएसई में बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 7.75 प्रतिशत गिरकर 155.25 रुपये पर बंद हुआ।