नागपुर (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के दौरे पर हैं। कंपनी मुख्यालय में आयोजित बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि वेकोलि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादन के साथ कोयले की गुणवत्ता और उसके प्रेषण पर भी पूरा ध्यान दें।
सीएमडी राजीव रंजन मिश्र ने अध्यक्ष का स्वागत करने के बाद पॉवर पॉइंट के माध्यम से वेकोलि के क्रियाकलापों की जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अजित कुमार चैधरी, निदेशक (वित्त) आरपी शुक्ला, सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष के तकनीकी सचिव एमके सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे।
बैठक में सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक, सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक के पूर्व सीआईएल चेयरमैन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रमोद अग्रवाल ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर आदर प्रकट किया।