Coal India
Coal India

कोल इंडिया ने डीपीसी का संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। संशोधित प्रस्ताव के अनुसार विभागीय प्रमोशनल कमेटी में एक बाहरी विशेषज्ञ रहेंगे। अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन या उनके द्वारा नामित अधिकारी करेंगे। समिति में अनुषंगी कंपनियों के दो सीएमडी, कोल इंडिया के कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध निदेशक रहेंगे। संबंधित विभाग के फंक्शनल डायरेक्टर को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही उस विभाग के एक विशेषज्ञ बाहर से रखे जाएंगे।

डीपीसी के लिए अनुषंगी कंपनियों के दो सीएमडी का चुनाव कोल इंडिया चेयरमैन करेंगे, बाहरी विशेषज्ञ का भी चयन चेयरमैन करेंगे। अधिसूचना कोल इंडिया के कार्मिक महाप्रबंधक नीला प्रसाद ने नौ सितंबर को जारी किया है।

  • Website Designing