कोरबा (आईपी न्यूज)। सोमवार देर शाम कोल इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितम्बर) के आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार 2018 के मुकाबले मुनाफा 3,084.70 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,522.90 करोड़ रुपए पर पहुंचा है। कंपनी का नेट सेल 2018 के मुकबाले कम हुआ है। 2018 में नेट सेल 20,398.65 करोड़ रुपए की थी, जो घटकर 18,986.50 करोड़ रुपए पर आ गई है। सीआईएल की आय 22,198 करोड़ रुपए से घटकर 20,380 करोड़ रुपए हो गई है। दूसरी तिमाही में सीआईएल का कोयला उत्पादन भी घटा है।